उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: सामूहिक विवाह का आयोजन, लगभग 500 से अधिक जोड़ों का हुआ विवाह - सांसद लल्लू सिंह रहे सामूहिक विवाह आयोजन में

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंडल स्तरीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. लगभग 507 जोड़ों का विवाह हुआ. इनमें अयोध्या जिले के ही करीब 24 से ज्यादा लड़के-लड़कियों का सामूहिक विवाह कराया गया. कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे.

etv bharat
अयोध्या में हुआ हिन्दू मुस्लिम का सामूहिक विवाह

By

Published : Mar 8, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 11:24 PM IST

अयोध्या: सामूहिक विवाह योजना के तहत मंडल स्तरीय विवाह का आयोजन किया गया. इसमें बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, अम्बेडकर नगर, अयोध्य्या के 551 जोड़ों को भाग लेना था, जिसमें से कुल 507 जोड़ों ने हिस्सा लिया. बाकी किन्हीं कारणों से कार्यक्रम में नहीं शामिल हो सके. वहीं जो नहीं आए, उन्हें अगली बार आयोजित कार्यक्रम में बुलाया जाएगा. साथ ही सामूहिक विवाह में मुस्लिम समुदाय की ओर से 10 लड़के- लड़कियों का निकाह कुबूल हुआ, वहीं बाकी जोड़ों का हिन्दू रीति-रिवाज से कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया.

जिले में हुआ सामूहिक विवाह का आयोजन.

सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा और दुल्हन काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि और भी लोगों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:शिवसेना का सम्मान करता हूं, लेकिन कांग्रेस के साथ सरकार बनाने का विरोध : परमहंस दास


ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि योगी सरकार और मोदी सरकार हर वर्ग के लिए योजनाएं बना रही है. वहीं आज हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्षों का यहां जो सामूहिक विवाह कराया गया, इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है और हर स्तर पर काम कर रही है.

Last Updated : Mar 8, 2020, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details