अयोध्या : उत्तर प्रदेश श्रम विभाग एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरफ से संयुक्त रूप से श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं और वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम (Mass Marriage Ceremony) राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अयोध्या मण्डल के जनपद अयोध्या, सुलतानपुर, बाराबंकी, अमेठी, अम्बेडकरनगर के 3915 जोड़ों का शादी समारोह आयोजित किया गया.
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि इस वृहद सामूहिक विवाह समारोह (Mass Marriage Ceremony) का भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में आयोजित किया जाना अपने आप में ऐतिहासिक निर्णय है. उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस है और आज ही के दिन बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर ने हमें विश्व का सबसे अच्छा संविधान दिया था. उसी में यह व्यवस्था है कि हम सभी लोग बराबर हैं. उसी की कड़ी में आज श्रमिकों के लड़के-लड़कियों की शादी में पूरा उत्तर प्रदेश सरकार भाग ले रहा है.
इसे भी पढ़ें - गाजियाबाद: सीएम योगी की मौजूदगी में होगी 2100 जोड़ों की शादी