अयोध्या:जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली इलाके में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें बैंक कर्मियों की लापरवाही से बैंक के अंदर से 20 लाख रुपये गायब हो जाने की शिकायत स्थानीय पुलिस को दी गई है. बैंक से एक बड़ी रकम गायब होने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा (Senior Superintendent of Police Prashant Verma) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. मामले की जानकारी तब हुई जब मंगलवार की शाम बैंक बंद होते समय कैश का मिलान किया जाने लगा उस समय कुल धनराशि में से 20 लाख रुपये कम पाए गए.
कैशियर के केबिन से झोले में 20 लाख रुपये भर कर चला गया नकाबपोश - masked person left cashier cabin
अयोध्या में रुदौली इलाके में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें बैंक कर्मियों की लापरवाही से बैंक के अंदर से 20 लाख रुपये गायब हो गए.
इस मामले में एसएसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं, बैंक की इस बड़ी लापरवाही को लेकर बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल घटना का पता चलने के 2 घंटे तक इस मामले में कोई भी सुराग नहीं लग पाया था. बड़ा सवाल यही है कि आखिरकार नकाबपोश युवक दिनदहाड़े बैंक में मौजूद कर्मचारी और ग्राहकों के बीच से रुपये लेकर चला गया और किसी को कानों कान खबर क्यों नहीं हुई.
इसे भी पढ़ेंःप्रयागराज में मकान का छज्जा गिरने से 5 की मौत, 9 घायल
जिले के रुदौली कस्बे में स्थित स्टेट बैंक की शाखा के अंदर कैशियर के केबिन से 20 लाख रुपये गायब हुए हैं. मामले की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की पड़ताल की गई तो पता चला कि दिन के 11:00 बजे मुंह पर मास्क लगाए एक युवक बैंक कैशियर के केबिन में गया और झोले में रुपये भरकर आसानी से चला गया और किसी ने उसे रोका और न उससे कुछ पूछा. पूरे दिन किसी को कानों कान खबर नहीं हुई और शाम को जब कैश का मिलान किया गया तब पता चला कि बैंक से रुपये गायब हो गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः26 साल पुराने मामले में पूर्व विधायक अजय राय के खिलाफ आरोप तय