उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए जीवन के सफर पर चल पड़े 30 जोड़े - सोहावल विकासखंड

अयोध्या जिले के सोहावल विकासखंड में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 30 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक के साथ जिलाधिकारी भी मौजूद रहे.

ख्यमंत्री सामूहिक विवाह
ख्यमंत्री सामूहिक विवाह

By

Published : Jan 23, 2021, 6:01 PM IST

अयोध्याः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को जनपद के सोहावल विकासखंड मुख्यालय पर 30 बेटियों के हाथ पीले किए गए. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शोभा सिंह चौहान के साथ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कार्यक्रम में मौजूद रहकर नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिए. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवविवाहितों के परिवार मौजूद रहे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की प्रक्रिया पूरी की गई.

ख्यमंत्री सामूहिक विवाह.

30 बेटियों के हांथ हुए पीले
सोहावल विकासखंड के खंड विकास अधिकारी एवं प्रशिक्षु आईएएस प्रशांत नागर ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत ब्लाक के 30 गरीब परिवारों के लोगों का विवाह संपन्न कराया गया. प्रशांत नागर ने बताया कि राज्य सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता 51 हजार रुपये में से 10 हजार रुपये के सामान, 35 हजार नकद और 6 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च के रूप में दिया जाता है. सभी जोड़ों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से धनराशि ट्रांसफर की जा चुकी है. इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के गरीब और पिछड़े तबके के परिवारों की मदद करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे धन के अभाव में उनकी बेटियों की शादी में व्यवधान न आए.

शनिवार को जिन तीस जोड़ों के विवाह कार्यक्रम संपन्न हुए, उनमें से कई बेहद गरीब परिवार के थे. वहीं प्रदेश सरकार की योजना का लाभ पाते हुए हंसी खुशी के माहौल में इन जोड़ों ने अपने नए जीवन की शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details