उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में बस और ट्रक की भिड़ंत, 13 लोग घायल - अयोध्या में बस हदसा

अयोध्या में शुक्रवार को फैजाबाद राजमार्ग पर बस और ट्रक की टक्कर हो गई. हादसे में 13 लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया है.

bus and truck collision
अयोध्या में बस और ट्रक की भिड़ंत

By

Published : Feb 5, 2021, 4:51 PM IST

अयोध्या: जिले के गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अम्बेडकरनगर फैजाबाद राजमार्ग पर प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर हो गई. हादसे में बस में बैठे 12 यात्री और ट्रक चालक घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना पर दरोगा दिवाकर यादव, भीमसेन यादव और रामबिलास वर्मा अपने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी भर्ती कराया.

फैजाबाद की तरफ जा रही थी बस

एसओ विनोदबाबू मिश्र ने बताया कि बस अम्बेडकरनगर की तरफ से यात्रियों को बिठाकर फैजाबाद की तरफ जा रही थी. बस जैसे राममहर स्थित पेट्रोल पंप से आगे पहुंची की तभी सामने से आ रही ट्रक से से टकरा गई. टक्कर होते ही बस में बैठे यात्रियों में चीखपुकार मच गई. आस-पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस को देकर घायलों को बस से निकालने में जुट गए. एसएचओ ने बताया कि मिनी बस में 12 और डीसीएम चालक सहित कुल 13 लोग घायल हुए है. सभी घायलों को सीएचसी भेजा गया है. वही 5 घायलों को चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details