अयोध्या: उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सूबे के सियासी गलियारे में सरगर्मी बढ़ रही है. एक तरफ सत्तारूढ़ भाजपा प्रदेश में हुए विकास कार्यों का हवाला देकर गांव की पंचायत में अपना कब्जा जमाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. वहीं प्रदेश की सियासत में विपक्ष की भूमिका निभा रहे सपा, बसपा, कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर चुनावी समीकरण बनाने में जुट गई है. आगामी 20 अक्टूबर को अयोध्या में आम आदमी पार्टी के कुनबे का बड़ा विस्तार होने वाला है.
पंचायत चुनाव को लेकर 'आप' ने कसी कमर, कई नेताओं के शामिल होने की सुगबुगाहट - अयोध्या समाचार
यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. अयोध्या जिले में कई जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी और ग्रामीण क्षेत्र के नेता आम आदमी पार्टी में शामिल होने की बात सामने आ रही है. दरअसल जैसे-जैसै प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखें करीब आ रही हैं, उसे लेकर विभिन्न राजनैतिक दल तैयारी में जुट गए हैं.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचेंगे अयोध्या
जनपद के कई जिला पंचायत सदस्य बीडीसी और अन्य राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. सदस्यता ग्रहण कराने के लिए खुद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अयोध्या आ रहे हैं. इस बात की जानकारी आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में दी. सभाजीत सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से दिल्ली में आम जनता को बेहतर सुविधा बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छी चिकित्सा सेवा और एक बेहतर सरकार देखने को मिली है, उस विकास मॉडल से पूरे देश की जनता प्रभावित है. यही कारण है कि लगातार तमाम राजनैतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की नीति और रीति से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
पंचायत चुनाव को लेकर 'आप' बेहद गंभीर
आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में भी बदलाव की बयार चल रही है, जिसकी शुरुआत गांव की पंचायत से होने जा रही है. आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है और हम गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. 20 अक्टूबर को बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के जिला पंचायत सदस्य बीडीसी नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में नेताओं को पार्टी में शामिल कराया जाएगा. हमारा प्रयास है कि दिल्ली के विकास मॉडल को पूरे देश में प्रदर्शित किया जाए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साल 2022 के चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा.