अयोध्या: अयोध्या में राम जन्मभूमि मामले पर कोर्ट का फैसला आने से पहले आम आदमी पार्टी भी उन सियासी दलों में से एक थी, जिन्होंने अयोध्या और भगवान राम से हमेशा से दूरी बनाए रखी. यहां तक कि आप के नेताओं ने भी भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था लेकिन, इसे सियासत का एक बदलता चेहरा ही कहेंगे कि आज आप के नेताओं के लिए भगवान राम आदर्श हो गए हैं और उनका राजकाज आदर्शवादी सरकार. राम नगरी में पहुंचे दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने राम जन्मभूमि हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद वह जानकी घाट बड़ा स्थान पर महंत जनमेजय शरण के आश्रम पर पहुंचे, जहां पर संतों से दोनों ही नेताओं ने मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंकते हुए कल यानि 14 सितंबर से आप तिरंगा यात्रा निकाल रही है, इसी संबंध में मनीष सिसोदिया अयोध्या पहुंचे.
चुनावी मौसम में फिर याद आए राम, अयोध्या में बोले मनीष सिसोदिया- भगवान राम हमारे आदर्श
विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंकते हुए कल यानि 14 सितंबर से आप तिरंगा यात्रा निकाल रही है, इसी संबंध में मनीष सिसोदिया अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम सभी के आदर्श हैं, हमारे भी आदर्श हैं.
14 सितंबर को आम आदमी पार्टी की प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को लेकर दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह सोमवार को राम नगरी अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने उनका स्वागत किया. सभी आप नेताओं ने रामलला के दर्शन किए और अयोध्या के साधु संतों से मुलाकात की. 14 सितंबर की सुबह 11 बजे शहर के गुलाब बाड़ी मैदान से आम आदमी पार्टी तिरंगा यात्रा निकालेगी.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का संतो ने स्वागत करते हुए आशीर्वाद दिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि संतों के आशीर्वाद के बिना कोई भी कार्य संपूर्ण नहीं हो सकता. अयोध्या में आकर संतों का आशीर्वाद लेकर और रामलला का दर्शन कर तिरंगा यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा भगवान राम सभी के आदर्श हैं, हमारे भी आदर्श हैं. रामराज्य का अयोध्या से अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता है. भगवान राम के राज्य में ही भयमुक्त समाज नीति सदाचार का पालन हुआ. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार भी भगवान राम के आदर्शों पर चलकर स्वराज ला रही है.