अयोध्याः जनपद के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर कोतवाली के एक गांव में एक युवती ने सोमवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि युवती ने एक युवक से प्रेम विवाह किया था. युवक ने शादी करने के बाद, शादी की बात से ही इंकार कर दिया. इससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद युवती के परिजनों ने घर के सभी दरवाजे बंद कर लिए और शव को बाहर नहीं ले जाने दिया, जिस कारण हड़कंप मच गया. काफी देर पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद परिजन शांत हुए और पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
प्यार, शादी और फिर धोखा, आहत युवती ने दे दी अपनी जान - प्रेम विवाह की बात से युवक ने किया इंकार तो युवती ने दी जान
अयोध्या के बीकापुर कोतवाली के एक गांव में एक युवती ने सोमवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार युवती ने पड़ोस के गांव के एक युवक से प्रेम विवाह किया था. बाद में युवक शादी की बात से मुकर गया, जिससे आहत होकर युवती ने खुदकुशी कर ली.
![प्यार, शादी और फिर धोखा, आहत युवती ने दे दी अपनी जान अयोध्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11116759-958-11116759-1616433108227.jpg)
अयोध्या
युवती ने दे दी अपनी जान
इसे भी पढ़ेंः पिता की डांट से नाराज बेटे ने छोड़ा घर, पुलिस ने किया बरामद
पुलिस से नाराज थे परिजन
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस से की थी और बेटी के अपहरण को लेकर आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत की थी.लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण बात यहां तक आ पहुंची और उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. इसी बात की नाराजगी को लेकर परिजनों ने काफी देर तक घर का दरवाजा भी बंद रखा.