उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: डीआईजी बनकर टेंट व्यवसायी से मांगी रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में टेंट व्यवसायी को कई दिन से फोन पर धमकी मिल रही थी. इतना ही नहीं, व्यवसायी को फोन करने वाला को खुद को डीआईजी बता रंगदारी मांग रहा था.

extortion call in name of dig
डीआईजी के नाम पर रंगदारी.

By

Published : Mar 13, 2020, 6:37 PM IST

अयोध्या: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग की नींद उड़ा दी है. ये मामला अयोध्या जिले के बिकापुर का है, जिसमें एक टेंट का बिजनेस करने वाले से एक आदमी ने फोन पर डीआईजी का नाम लेकर रंगदारी मांगी. पीड़ित के तहरीर के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस नंबर को सर्विलांस पर लिया, जिसके बाद कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

डीआईजी के नाम पर रंगदारी.
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय खरगी निवासी टेंट व्यवसायी उमेश पाठक उर्फ गुड्डू का कहना है कि पांच दिनों से उनके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से फोन आ रहा है. फोन करने वाला खुद को पुलिस का डीआईजी बताता है. फोन पर खुद को डीआईजी बताने वाले शख्स की ओर से घर परिवार को भद्दी-भद्दी गालियां दी गई. इतना ही नहीं, ये भी बोला गया कि शाहगंज पुलिस चौकी से कहकर उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा. हाथ-पैर तोड़वाकर जेल भिजवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बांदाः कोरोना वायरस का संदिग्ध छात्र मेडिकल कॉलेज में भर्ती, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

फोन करने वाले शख्स की ओर से रकम की मांग भी की गई और रकम अदा न करने पर जान से मार डालने की धमकी दी गई. धमकी देने वाला शख्स अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल कर रहा है. इसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ है. क्षेत्राधिकारी बीकापुर वीरेंद्र विक्रम का कहना है कि मामले की लिखित शिकायत बीकापुर कोतवाली पुलिस में हुई है. शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details