अयोध्या : कोतवाली नगर की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इनायत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शातिर युवक प्रमोद कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने भगवान श्रीराम के वंशज का सिक्का दिलाने के नाम पर पुणे के एक शख्स से 39 लाख रुपए हड़प लिए थे.
दरअसल, गिरफ्तार शख्स ने भगवान श्रीराम में अगाध आस्था रखने वाले पुणे (महाराष्ट्र) के रहने वाले सुनील गुलाबराव देशमुख नामक व्यक्ति से भगवान श्रीराम के वंश से जुड़े सिक्के दिलाने के नाम पर ₹39 लाख हड़प लिए. जब पीड़ित व्यक्ति को सिक्के नहीं मिले तब उसने आरोपी युवक के ऊपर सिक्के देने का दबाव डाला. जिसके बाद आरोपी युवक अपने वादे से मुकर गया और पैसे वापस करने से भी इनकार कर दिया. थक हारकर महाराष्ट्र के रहने वाले सुनील गुलाबराव देशमुखने कोतवाली नगर अयोध्या में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को 13 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढे़ं-यूपी में ओवैसी की एंट्री से राजनीतिक दल चिंतित, सता रहा मुस्लिमों के छिटकने का डर
पुणे (महाराष्ट्र) के रहने वाले सुनील गुलाबराव देशमुख ने इस प्रकरण को लेकर 12 जुलाई को कोतवाली नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.