अयोध्या: गुरुवार की बंदी के बाद शुक्रवार को अयोध्या में दवा की दुकानों पर भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा. ड्रोन कैमरे के जरिए लाॅकडाउन के पालन की स्थिति का जायजा लिया गया. अयोध्या में पुलिस के साथ ब्लैक कमांडो ने रूट मार्च किया. वहीं रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने पुलिस के साथ फैजाबाद शहर के प्रमुख क्षेत्र में रूट मार्च किया.
ड्रोन के जरिए हचलच का लगया जा रहा पता
स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर में ड्रोन कैमरा छोड़ा गया. चौक घंटाघर से गुजरने वाले लोगों को लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया.
लॉकडाउन: ड्रोन के जरिए अयोध्या के प्रमुख क्षेत्रों पर रखी जा रही नजर
अयोध्या में लाॅकडाउन के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में प्रशासन लगातार नजर रख रहा है. इन क्षेत्रों में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. पुलिस-प्रशासन नगर की गलियों और मोहल्लों में भी लोगों की गतिविधियों का जायजा ले रहा है.
क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने बताया कि बंदी के बाद जिन कालोनियों में ड्रोन कैमरे के जरिए पता चला कि लोग बाहर निकल रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोका, जो लोग बाहर मिले उन्हें सख्ती के साथ घर में रहने की हिदायत दी गई.
घर से बाहर निकलने पर पूछताछ
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ने कहा कि शहर में जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात हैं और घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. शहर के सभी स्थलों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है. जहां लोगों का मूवमेंट देखने को मिल रहा है वहां पुलिस प्रशासन लोगों पर कार्रवाई भी कर रहा है.