अयोध्या: नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास ने कहा कि सभी धर्म सामाजिक समरसता बनाने के लिए स्थापित किए गए हैं. उनका कहना है कि बजरंगबली और अली में कोई अंतर नहीं है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसी की हार और जीत से संबंधित नहीं है.
अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. अधिकतर मुस्लिम और हिंदू पक्ष के लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है. फैसला आने के बाद अयोध्या की सभी प्रमुख मंदिरों में खासा उत्साह है. नौका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सर्वोच्च अदालत का यह निर्णय अद्वितीय है. इसमें किसी की हार या फिर जीत नहीं हुई है.