औरैया: हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में औरैया के एक गेस्ट हाउस में आयोजित नववर्ष अभिनंदन समारोह में अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अपने हिंदू धर्म से प्यार व उसकी रक्षा करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम व रामचरित मानस का अपमान करने वालों को भी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम व रामचरित मानस का अपमान करने वाले को एक बार पीट चुका हूं और अगर फिर वो नही मानेंगे तो बार-बार पीटूंगा.
महंत राजूदास ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम चरित मानस व नवरात्रि में दुर्गा पाठ कराने का आदेश सभी जनप्रतिनिधियों को दिया है. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी की सराहना की. उन्होंने पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि इस प्रदेश को उत्तर प्रदेश की जगह दंगा प्रदेश कहा जाता था, ये वही प्रदेश है जहां एक कौम, एक मजहब व एक सम्प्रदाय की बात होती थी. ये वही प्रदेश है जहां सिर्फ टोपी की बात होती थी, ये वही प्रदेश है जहां साधु संतों को डंडों से पीटा जाता था, ये वही प्रदेश है जहां मंदिरों और शिवालयों से ज्यादा हजों की संख्या हो गयी थी. अब योगी आदित्यनाथ की सरकार में अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है. बनारस में भव्य विशाल कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए मैं सभी सनातन प्रेमियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं.
वहीं, प्रदेश में राम चरित मानस पर विवादित बयान को लेकर महंत राजूदास ने कहा कि आपके चैनल के माध्यम से बताना चाहूंगा कि भगवान श्रीराम व राम चरित मानस का अपमान करने वाले को एक बार पीट चुका हूं. अगर फिर वे नही मानेंगे तो फिर पीटूंगा और बार-बार पीटूंगा.
ये भी पढ़ेंः अब पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त कसेंगे करौली बाबा पर शिकंजा