अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से सभी पक्ष फैसले का स्वागत कर रहे हैं. एक तरफ जहां रामलला को संपूर्ण जमीन जन्म स्थली के रूप में दे दी गई. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिमों को भी 5 एकड़ जमीन मस्जिद के लिए देने का आदेश दिया है. इस मामले पर अयोध्या में हनुमानगढ़ी में भजन और कीर्तन किया गया. इस दौरान मंहत राम दास ने कहा कि न हिंदू की जीत, न मुसलमान की हार कुल मिलाकर यह 130 करोड़ देशवासियों की जीत है.
अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत ने दी बधाई, कहा- 130 करोड़ देशवासियों की जीत - अयोध्या खबर
अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने ऐतिहासिक फैसले की सभी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि न हिंदू की जीत, न मुसलमान की हार. कुल मिलाकर यह 130 करोड़ देशवासियों की जीत है.
![अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत ने दी बधाई, कहा- 130 करोड़ देशवासियों की जीत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5014230-thumbnail-3x2-image.jpg)
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान मंहत राजू दास ने कहा कि इस फैसले में भगवान राम की जन्म स्थली एक बार फिर से सत्य सिद्ध हुई है. महंत राजू दास ने कहा कि सभी को इस ऐतिहासिक फैसले की सभी बधाई देते हैं. न हम जीते हैं, न वह हारे हैं. इस फैसले से 130 करोड़ देशवासियों की जीत हुई है. हनुमानगढ़ी हमेशा से ही हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे का प्रतीक रही है. हमने इसके पहले भी मस्जिद बनवा करके मुस्लिमों को दान की थी. ऐसे में हमें कोई आपत्ति नहीं है.
इसे भी पढ़ें- देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत करेगा अयोध्या फैसला: मौनी महाराज