अयोध्याः डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म काली के पोस्टर को लेकर उठा विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म के नए पोस्टर को लेकर विवाद और बढ़ गया है. इस पोस्टर में भी देवी-देवता को अपमानित किया गया है. इस पोस्टर को लेकर अयोध्या के संत आगबबूला हो गए हैं. हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजूदास ने निर्माता लीना मनिमेकलाई को कड़ी चेतावनी दी है. साथ ही सरकार से फिल्म का लाइसेंस रद करने और लीना को जेल भेजने की मांग की है.
फिल्म काली के नए पोस्टर विवाद पर महंत राजू दास ने दी ये चेतावनी, ये उठाई मांग - महंत राजदास
फिल्म काली के नए पोस्टर विवाद को लेकर अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने निर्माता लीना मनिमेकलाई को कड़ी चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस फिल्म का लाइसेंस तुरंत रद किया जाए ताकि जनभावनाएं न आहत हों.
उन्होंने कहा कि मैं देशभर के हिंदू समुदाय के लोगों से मांग करता हूं कि वह कथित फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ अपने शहर के पुलिस थानों में जाकर एफआईआर दर्ज करवाएं. कहा कि हमारे सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है. हिंदू देवी-देवताओं का अपमान फिल्मों में किया जा रहा है. यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. मांग है कि पीएम और गृहमंत्री इस मामले को संज्ञान में लें और इस फिल्म का लाइसेंस रद कर लीना को गिरफ्तार कर जेल भेजें.
महंत राजू दास ने डेनमार्क में छपे कार्टून और उसके बाद एक अखबार के दफ्तर पर हुए हमले में मारे गए पत्रकारों का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदू समाज के धैर्य की परीक्षा लेने का काम जो लोग कर रहे हैं उन्हें अंदाजा नहीं है कि अगर हिंदू समाज भड़क गया तो अंजाम क्या होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर लीना में हिम्मत है तो वह किसी और धर्म के खिलाफ इस तरह की हरकत करके दिखाएं, उनका सिर तन से जुदा हो जाएगा. हिंदू इस मुद्दे पर शांत नहीं है, उन्हें अंदाजा नहीं है कि अगर हिंदू समाज भड़क गया तो उनके साथ क्या हो सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप