अयोध्या: कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर अपनी बयानबाजी को लेकर देशभर के संतों के निशाने पर हैं. दिग्विजय सिंह अक्सर विश्व हिंदू परिषद और भाजपा को लेकर अपनी बयानबाजी पर चर्चा में बने रहते हैं. इस बार उनकी बयानबाजी से कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है.
अयोध्या से तपस्वी छावनी महंत परमहंस दास ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि दिग्विजय अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. उन्होंने कहा कि यदि वो माफी नहीं मांगते हैं तो एफआईआर मैं खुद दर्ज करवाऊंगा.