उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: दिग्विजय सिंह के भगवा आतंकवाद वाले बयान पर भड़के संत, की माफी की मांग - अयोध्या हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास नेता दिग्विजय सिंह पर उनकी बयानबाजी को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की वजह से एक राष्ट्रीय पार्टी आज खत्म हो चुकी है.

जानकारी देते महंत परमहंस दास.

By

Published : Sep 17, 2019, 11:22 PM IST

अयोध्या: कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर अपनी बयानबाजी को लेकर देशभर के संतों के निशाने पर हैं. दिग्विजय सिंह अक्सर विश्व हिंदू परिषद और भाजपा को लेकर अपनी बयानबाजी पर चर्चा में बने रहते हैं. इस बार उनकी बयानबाजी से कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है.

जानकारी देते महंत परमहंस दास.

अयोध्या से तपस्वी छावनी महंत परमहंस दास ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि दिग्विजय अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. उन्होंने कहा कि यदि वो माफी नहीं मांगते हैं तो एफआईआर मैं खुद दर्ज करवाऊंगा.

इसे भी पढ़ें- रामजन्मभूमि मामला हिन्दू-मुस्लिम का नहीं, बल्कि बंटवारे का है: सुब्रमण्यम स्वामी

उनके पूर्वज संतों के पैर छूते आशीर्वाद लेते रहे हैं, लेकिन उनकी ओछी मानसिकता की वजह से एक राष्ट्रीय पार्टी आज खत्म हो चुकी है. भगवा आतंकवाद भगवा बलात्कारी बोलकर उन्होंने समस्त साधु समाज की बेइज्जती की. किसी का नाम लेकर कहें हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस तरह से समस्त संत का अपमान करके उन्होंने अपने विनाश को निमंत्रण दिया है.
-महंत परमहंस दास, छावनी मंदिर, अयोध्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details