उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज अपने मूल सिद्धांत को भूल गई है 'भाजपा': महंत परमहंस दास - पांचवे दिन भी जारी महंत परमहंस दास का आमरण

यूपी के अयोध्या में महंत परमहंस दास ने हिंदू राष्ट्र संकल्प पूर्ति राजसूय यज्ञ का आयोजन किया. बता दें कि महंत भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. उनका कहना कि सत्ताधारी पार्टी अपने मूल सिद्धांतों को भूल रही है.

महंत परमहंस दास का भाजपा पर हमला.
महंत परमहंस दास का भाजपा पर हमला.

By

Published : Oct 16, 2020, 5:50 PM IST

अयोध्या:भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर बीते 12 अक्टूबर से आमरण अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास ने शुक्रवार की दोपहर अनशन स्थल पर ही हिंदू राष्ट्र संकल्प पूर्ति राजसूय यज्ञ का आयोजन किया. इस धार्मिक अनुष्ठान में कई अन्य हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने वैदिक मंत्रोचार के बीच हवन कुंड में आहुतियां दीं. इस दौरान सभी ने भारत को जल्द हिन्दू राष्ट्र घोषित किए जाने को लेकर प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी अपने मूल सिद्धांत को भूल गई है.

अपने मूल सिद्धांत को भूल गई है 'भाजपा'

इस अवसर पर महंत परमहंस दास ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि हिंदुओं के दम पर सत्ता में आई भाजपा, आज अपने मूल सिद्धांतों को भूल रही है. भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की परिकल्पना को लेकर देश के हिंदू समाज ने भारतीय जनता पार्टी को सत्ता सौंपी थी, लेकिन सत्ताधारी पार्टी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

पांचवे दिन भी जारी महंत परमहंस दास का आमरण.

सत्तारूढ़ दल के नेताओं को भगवान सद्बुद्धि दें
महंत परमहंस दास ने आगे कहा कि 'मैं पांच दिन से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठा हूं. मेरा स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. बावजूद इसके स्थानीय स्तर के भाजपा नेताओं ने भी मेरा हाल नहीं पूछा. आज इस हवन के माध्यम से यह प्रार्थना की गई है कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं को भगवान सद्बुद्धि दें. इससे उन्हें वो वादे याद आएंगे, जिसके लिए देश के हिन्दू समाज ने उन्हें सत्ता सौंपी थी'.

भाजपा नेताओं के सामने परेशानी
बता दें कि राम मंदिर निर्माण को लेकर आमरण अनशन कर चुके महंत परमहंस दास एक बार फिर आमरण अनशन पर बैठे हैं. पिछली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दखल पर पार्टी के नेताओं ने महंत परमहंस दास का अनशन समाप्त कराया था. वहीं इस बार वो भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने और मुस्लिमों को मुस्लिम देशों में भेजने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के नेताओं के सामने समस्या बनी हुई है कि आखिर कैसे वे महंत परमहंस दास का अनशन खत्म कराएं. इसी वजह है कि महंत के अनशन को पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई उनका हाल जानने नहीं पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details