उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामनगरी का प्राचीन मठ रामलला को समर्पित करेगा 40 किलो चांदी की शिला - 40kg silver stone

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास मणिरामदास छावनी की ओर से 40 किलो चांदी की शिला श्रीराम को समर्पित करेंगे. शीघ्र ही मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है.

ayodhya news
महंत नृत्यगोपाल दास

By

Published : Jul 20, 2020, 3:39 PM IST

अयोध्या: आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी खुद अयोध्या में भूमि पूजन करेंगे. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास मणिरामदास छावनी की ओर से 40 किलो चांदी की शिला श्रीराम को समर्पित करेंगे.

राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर ट्रस्ट की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. राम नगरी के प्राचीन मठ श्री मणिराम दास छावनी के महंत व ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की ओर से 40 किलो चांदी की शिला रामलला को समर्पित करने की तैयारी है. श्री मणिराम दास छावनी के पदाधिकारियों का कहना है कि यह शिला राम मंदिर की मूल गर्भगृह में स्थापित की जाएगी.

राम नगरी का प्राचीन मठ श्री मणिरामदास छावनी सेवा ट्रस्ट धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोने का काम करता रहा है. इस मठ की ओर से कई सेवाएं नि:शुल्क संचालित हैं. संतों की सेवा, गोसेवा और निराश्रित छात्रों को सुविधा देना मठ का प्रारंभिक उद्देश्य है.

मठ के संचालक व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या के प्रमुख संत हैं. वे राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहे हैं. ऐसे में जब श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण होने जा रहा है तो वे छावनी की ओर से रामलला को 40 किलो चांदी की शिला समर्पित कर रहे हैं.

श्रीराम जन्म भूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य एवं श्री मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास का कहना है कि वर्ष 1989 में लोगों ने राम मंदिर के लिए शिला और सवा रुपए का दान दिया था. राम भक्तों ने अपनी सामर्थ्य के अनुरूप सहयोग राशि भी दान दी थी.

कमल नयन दास ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किसी महायज्ञ से कम नहीं है. श्री मणिराम दास छावनी की ओर से विदेशी आक्रांताओं द्वारा उत्पन्न किए गए विवाद को समाप्त करने में लंबा संघर्ष किया गया. ऐसे में अब छावनी के महंत अपना दायित्व समझ कर रामलला को 40 किलो चांदी की शिला समर्पित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या आएंगे तो वे इसी को अपने हाथों से भूमि पूजन के दौरान श्रीराम जन्म भूमि पर स्थापित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details