उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंत नृत्य गोपाल दास की तीसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव - अयोध्या समाचार

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तीसरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. श्री मणि रामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने कहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं.

ayodhya news
महंत नृत्य गोपाल दास स्वस्थ.

By

Published : Aug 24, 2020, 5:14 PM IST

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तीसरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे पहले दूसरी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हो पाई थी. तीसरी जांच रिपोर्ट आने के बाद महंत के उत्तराधिकारी कमल नयन दास ने कहा है कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर अयोध्या लौटेंगे.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा पहुंचे महंत नृत्य गोपाल दास में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. महंत की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. उनके शीघ्र स्वस्थ होकर अयोध्या लौटने की कामना की जा रही है.

महंत नृत्य गोपाल दास स्वस्थ.

महंत नृत्य गोपाल दास की आयु 84 वर्ष की है. आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले महंत ने रामनाम की ध्वनि उच्चारित की थी, जिसे हॉस्पिटल के स्टाफ ने उनके समर्थकों को भेजा था, जिसमें यह दिखाने का प्रयास किया गया था कि महंत स्वस्थ्य हो रहे हैं.

वहीं श्री मणि रामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने कहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास स्वस्थ हैं. उनका ध्यान अयोध्या में ही लगा हुआ है. शीघ्र ही वे वापस अयोध्या लौटेंगे. महंत के त्याग और तपस्या के चलते आज भी उनमें ऐसी बीमारियों से लड़ने की क्षमता है. उनके त्याग, तपस्या के प्रभाव ही उन्हें इस बीमारी से बचाने में कार्य कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details