अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण को लेकर आज अहम बैठक करने जा रहा है. शनिवार की बैठक में राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत की तिथि, पीएम मोदी के अयोध्या आगमन समेत सभी प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा होगी. वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा है कि बैठक के एजेंडे को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक के एजेंडे की जानकारी नहीं: महंत नृत्य गोपाल दास - अयोध्या समाचार
उत्तर प्रदेश के अयोध्या के राम मंदिर को लेकर आज होने वाली बैठक के एजेंडे को लेकर महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि इसकी उनको कोई जानकारी नहीं है. वहीं उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने कहा कि महंत जी के नाराजगी की कोई बात नहीं है.
वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और श्री मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा है कि उन्हें बैठक के विषय को लेकर जानकारी नहीं है. महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे, तभी कुछ कहा जा सकता है. ट्रस्ट के अध्यक्ष से जब बैठक में होने वाले संभावित विषय को लेकर चर्चा की गई, तो उन्होंने कहा कि बैठक में किस विषय पर चर्चा होनी है, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है.
महंत नृत्य गोपाल दास की नाराजगी की बात आई सामने
बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी न होने से महंत नृत्य गोपाल दास की नाराजगी की बात सामने आई है. इसकी जानकारी होते ही ट्रस्ट के महासचिव चंपत और टेस्ट का वित्तीय कार्यभार देख रहे डॉ. अनिल मिश्रा श्री रामदास छावनी पहुंचे. उनके साथ चर्चा के बाद महंत ने बैठक में शामिल होने का निर्णय लिया.
मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने कहा कि महंत जी के नाराजगी की कोई बात नहीं है. अवस्था के चलते कई बातों को वह समझ नहीं पाते, जिसके चलते उन्होंने एजेंडे के विषय में जानकारी न होने की बात कही थी. ट्रस्ट की बैठक से ठीक आधे घंटे पहले दोपहर 2:30 बजे सर्किट हाउस में पहुंच जाएंगे और पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे.
बता दें कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट ने आधारशिला रखने से पहले की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. राम मंदिर निर्माण के कार्य की जिम्मेदारी निभाने वाली लार्सन एंड ट्रबो कंपनी के कर्मचारियों ने अयोध्या में डेरा डाल दिया है. वहीं श्रीराम जन्म भूमि न्यास की मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे पत्थरों की सफाई का कार्य किया जा रहा है.
कोरोना काल के चलते दूसरी बैठक में विलंब हो रहा था. इस दौरान ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर की आधारशिला रखने से पूर्व की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. ट्रस्ट की इस दूसरी बैठक में अब मंदिर निर्माण को लेकर अंतिम रूप से फैसला लिया जाना है. ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के समय पीएम मोदी के अयोध्या आगमन समेत सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर इस बैठक में अंतिम रूप से निर्णय लिया जाना है.