अयोध्या :श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास एक माह बाद अयोध्या पहुंच गए हैं. उनके लिए मणिराम दास छावनी में विशेष कमरे को तैयार किया गया है. इसी कमरे में उन्हें रखा गया है. इस दौरान महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास शास्त्री, डीएम अनुज कुमार झा, कृपालुराम दास पंजाबी बाबा, श्रीरामवल्लभा कुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास और भगवदाचार्य राधेश्याम शास्त्री आदि मौजूद रहे.
महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ से लाया गया अयोध्या - महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ से लाया गया अयोध्या
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्हें लखनऊ से अयोध्या लाया गया है. यहां उन्हें उनके आश्रम मणिराम दास छावनी में बने विशेष कक्ष में रखा गया है.
स्वास्थ्य में संतोष जनक सुधार
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ्य में संतोष जनक सुधार है, जिसके बाद उन्हें अयोध्या लाया गया है. गत 9 नवम्बर से मेदांता के मेडिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था. महंत नृत्य गोपाल दास से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुलाकात की थी.
ICU में तब्दील किया गया विशेष कक्ष
अयोध्या की मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास को छावनी में बने विशेष कक्ष ICU में तब्दील कर दिया गया है. वे अभी 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.