उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ मेदांता में कराया गया भर्ती - महंत नृत्य गोपाल दास

मणिराम छावनी के महंत और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

महंत नृत्य गोपाल दास
महंत नृत्य गोपाल दास

By

Published : Nov 9, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 4:04 PM IST

अयोध्या: मणिराम छावनी के महंत और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को सोमवार सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की समस्या हो रही थी, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक जांच के बाद तत्काल एंबुलेंस से मेदांता भिजवा दिया गया.

सोमवार की सुबह महंत नृत्य गोपाल दास ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है और सीने में कुछ दर्द भी महसूस हो रहा है. इसके बाद तत्काल महंत नृत्य गोपाल दास के शिष्यों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी अयोध्या को दी. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने डॉक्टरों की टीम के साथ महाराज जी का कुशलक्षेम पूछा. इसके बाद उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें लखनऊ भेजा गया है.

जानकारी देते डीएम.

लखनऊ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि महाराज जी कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अपने आश्रम में ही थे, लेकिन उन्हें बीच में कुछ न कुछ समस्याएं हो रही थीं. वर्तमान में उनका बीपी लो होना बताया जा रहा है, इसलिए चिकित्सीय परीक्षण और उपचार के लिए उन्हें लखनऊ के मेदांता भेजा गया है. 2 दिन में स्वास्थ्य सही होने के बाद वह वापस आ जाएंगे.

कोरोना से भी हो चुके हैं संक्रमित
बता दें कि महंत नृत्य गोपालदास को 7 अगस्त को कोरोना संक्रमण हो गया था, जिसके बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चला था और स्वस्थ होने के बाद वे वापस अयोध्या आ गए थे. तब से लगातार उन्हें कुछ न कुछ दिक्कतें आ रही थीं, जिसके बाद आज परेशानी बढ़ने पर उन्हें लखनऊ मेदांता में शिफ्ट किया गया.

डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी
मेदांता के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास की हालत अभी स्थिर है. उनकी सभी प्राथमिक जांच की जा रही है. इसके अलावा मेडिसिन और कार्डियोलॉजी के डॉक्टरों की टीम उनके इलाज के लिए लगाई गई है, जो लगातार उनके इलाज में जुटी है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details