उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार, मंदिर की तैयारियां पूरी: महंत कमल नयन दास - राम जन्मभूमि

अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट की ओर से 18 अक्टूबर तक सभी जिरह पूरी किए जाने के बयान के बाद अयोध्यावासियों में खुशी का माहौल है. वहीं राम जन्मभूमि के वरिष्ठ महंत कमल नयन दास ने इस बयान का स्वागत किया है.

महंत कमल नयन दास

By

Published : Sep 18, 2019, 11:01 PM IST

अयोध्या: 18 अक्टूबर से पहले सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या विवाद पर फैसला आने की उम्मीद के बाद हर तरफ खुशियों का माहौल है. संतों ने एकमत और एकजुट होकर के सुप्रीम कोर्ट के बयान का स्वागत किया है. श्रीराम जन्मभूमि न्यास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार है. बाकी हमारी मंदिर बनाने की सारी तैयारियां पहले से पूरी हैं.

महंत कमल नयन दास ने सुप्रीम कोर्ट के बयान का किया स्वागत.

जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य महंत कमल नयन दास ने मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किए जाने को लेकर पूरी तैयारी किए जाने का दावा किया. महंत कमल नयन दास ने सुप्रीम कोर्ट के इस बयान का स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह कार्य सराहनीय है. इससे नवंबर तक फैसला भी आ सकता है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या मामले पर बोले मोहसिन रजा, 'सुप्रीम कोर्ट तेजी से लेना चाहती है फैसला'

उन्होंने बताया कि फैसला आते ही राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंदिर निर्माण का कार्य गर्भ ग्रह से शुरू होगा बस फैसले का इंतजार है. वहीं मध्यस्था को लेकर उन्होंने कहा कि मध्यस्थता से जो लोग फैसला चाहते हैं वह कहीं न कहीं मामले को बिगाड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details