अयोध्या: 18 अक्टूबर से पहले सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या विवाद पर फैसला आने की उम्मीद के बाद हर तरफ खुशियों का माहौल है. संतों ने एकमत और एकजुट होकर के सुप्रीम कोर्ट के बयान का स्वागत किया है. श्रीराम जन्मभूमि न्यास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार है. बाकी हमारी मंदिर बनाने की सारी तैयारियां पहले से पूरी हैं.
जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य महंत कमल नयन दास ने मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किए जाने को लेकर पूरी तैयारी किए जाने का दावा किया. महंत कमल नयन दास ने सुप्रीम कोर्ट के इस बयान का स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह कार्य सराहनीय है. इससे नवंबर तक फैसला भी आ सकता है.