उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्याः अस्पताल में इलाज के दौरान महंत की मौत - महंत को नशीला पदार्थ खिलाया

अयोध्या जिला अस्पताल में एक साधु की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि साधु को किसी अज्ञात व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खिला दिया था.

etv bharat
अस्पताल में इलाज के दौरान महंत की मौत

By

Published : Aug 10, 2020, 11:30 AM IST

Updated : Aug 10, 2020, 1:26 PM IST

अयोध्या: जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक साधु की मौत हो गई. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मण घाट चौकी के पास का है. बताया जाता है कि रविवार की रात एक अज्ञात व्यक्ति ने सुखराम दास को जहरीला पदार्थ खिला दिया था. साधु की हालत बिगड़ते देखकर उनके सहयोगियों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साधु की स्थिति नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान साधु सुखराम दास की मौत हो गई.

जानकारी देते सीओ अमर सिंह

जानकारी के अनुसार, सुखराम दास गया मंदिर के महंत थे. रविवार की रात उनके घुटनों में दर्द हुआ था. इसके बाद कथित रूप से वैद्य बनकर आए व्यक्ति ने उन्हें नशीला पदार्थ खिला दिया था. आरोप है कि अयोध्या में गया मंदिर के महंत सुखराम दास को एक तथाकथित वैद्य ने नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ लूटपाट की थी.

महंत की हालत बिगड़ते देख मंदिर में मौजूद उनके सहयोगियों ने उन्हें श्री राम चिकित्सालय पहुंचाया, जहां गंभीर हालत होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें (महंत) जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं राम प्रिय दास ने बताया कि महंत को घुटने में दर्द था, जिसके चलते दवा खिलाने के बहाने आरोपी ने उसे (महंत) नशीला पदार्थ खिला दिया और मोबाइल, पर्स लेकर फरार हो गया. खोजबीन के बाद मोबाइल मंदिर की छत पर मिल गया है, लेकिन पर्स नहीं मिला है.

थाना कोतवाली के गया मंदिर के 70 वर्षिय संत सुखराम दास की बीती रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनके परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

-अमर सिंह, सीओ

इसे पढ़ें- प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

Last Updated : Aug 10, 2020, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details