अयोध्याः श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) द्वारा अयोध्या में राम मंदिर विस्तार की योजना के लिए खरीदी गई जमीनों पर उठा विवाद बड़ा रूप ले सकता है. अब इस मामले में निर्वाणी अनी अखाड़े के श्री महंत धर्मदास ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाने की ठान ली है. महंत धर्मदास ने मंगलवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी परिसर में चल रहे 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान की पूर्णाहुति करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की योजना बना ली है. महंत धर्मदास ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के खिलाफ जांच की मांग करने से पूर्व अनुष्ठान के जरिए हनुमान जी से अनुमति ले ली है. अब ऐसे लोगों के खिलाफ हम विधिक कार्यवाही करेंगे, जो राम भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए आए चंदे में भ्रष्टाचार कर रहे हैं.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे महंत धर्मदास
अयोध्या के हनुमानगढ़ी परिसर में चल रहे 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान की पूर्णाहुति करते हुए महंत धर्मदास ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की योजना बनाई है.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण योजना में विस्तार करने को लेकर राम जन्मभूमि परिसर से सटे कई मंदिरों को ट्रस्ट ने खरीदा है. इसके अलावा जिन लोगों के मकान अधिग्रहण में प्रभावित होंगे उन्हें पुनः स्थापित करने के लिए ट्रस्ट अयोध्या में कई स्थानों पर जमीन खरीद चुका है. इन्हीं जमीनों को खरीदने में विवाद खड़ा हुआ था और सस्ती कीमत पर खरीदी गई जमीनों को महंगी कीमत पर खरीदने को लेकर ट्रस्ट के सदस्यों पर विपक्ष ने गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद यह पूरा प्रकरण बेहद चर्चा का केंद्र रहा. 4 दिन पूर्व चित्रकूट में हुई संघ के प्रांत प्रचारकों की बैठक में भी यह मुद्दा गूंजा था. चर्चा इस बात की भी है कि मंदिर निर्माण की तमाम योजनाओं पर संघ अपनी सीधी नजर रखेगा.