अयोध्या:राम जन्मभूमि विवाद से जुड़े हिन्दू पक्षकार महंत धर्मदास को बार-बार फोन पर धमकी मिल रही है. पिछले कुछ महीनों में उन्हें 40 बार धमकी और अपशब्द भरे फोन किए गए हैं. महंत धर्मदास ने धमकी भरे फोन की शिकायत राम जन्मभूमि थाने में की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
राम जन्मभूमि विवाद: हिंदू पक्षकार महंत धर्मदास को मिली जान से मारने की धमकी - राम जन्मभूमि विवाद
अयोध्या विवाद को लेकर हिंदू पक्षकार महंत धर्मदास को धमकी भरे फोन आ रहे हैं. इसके बाद महंत धर्मदास ने राम जन्मभूमि थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद से उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
महंत धर्मदास को मिली जान से मारने की धमकी.
महंत धर्मदास को फोन पर मिली धमकी
- अयोध्या विवाद से जुड़े हिन्दू पक्षकार और हनुमान गढ़ी के महंत धर्मदास को फोन पर धमकी मिली है.
- महंत धर्मदास को पिछले कुछ महीनों में करीब 40 बार फोन पर धमकी मिल चुकी है.
- महंत धर्मदास ने अनजान नंबर से फोन पर धमकी मिलने की सूचना पुलिस को दे दी है.
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए महंत धर्मदास को सुरक्षा प्रदान की है.