अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में सरयू नदी के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में शनिवार की देर शाम बॉलीवुड स्टार से सजी अयोध्या की रामलीला का भव्य आगाज हुआ. इस आठ दिवसीय रामलीला आयोजन में पहले दिन नारद मोह प्रसंग का मंचन हुआ, जिसमें नारद मुनि की भूमिका मशहूर बॉलीवुड फिल्म स्टार असरानी ने निभाई.
शनिवार की देर शाम रामलीला आयोजन स्थल पर वैदिक मंत्रोचार के बीच रामलीला का शुभारंभ हुआ. इसमें सबसे पहले भगवान गणेश की वंदना हुई. इस दृश्य में भगवान गणेश हवा में उड़ते हुए मंच पर अवतरित हुए. इसके बाद लीला का मंचन शुरू हुआ. सबसे पहले भगवान शिव और माता पार्वती का प्रसंग प्रस्तुत किया गया. लीला के मंचन में अगली कड़ी में कामदेव द्वारा नारद मुनि का ध्यान भंग करने की लीला प्रस्तुत की गई. इस रामलीला में अन्य कलाकारों में रावण के किरदार में मशहूर फिल्म अभिनेता शहबाज खान, अंगद की भूमिका में गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन, अवतार गिल, कविता जोशी, सोनू डागर, रजा मुराद सहित दो दर्जन बॉलीवुड फिल्म स्टार अपनी प्रस्तुति देंगे.