उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां अन्नपूर्णा की शोभा यात्रा का राम के दरबार में हुआ भव्य स्वागत - मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना

11 नवंबर को दिल्ली से शुरू हुई मां अन्नपूर्णा की शोभा यात्रा अपने तीसरे पड़ाव अयोध्या पहुंची.यहां शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. रविवार की सुबह श्री राम जन्मभूमि परिसर में मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना की गई. पूजा अर्चना कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी, क्षेत्रीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बाबा गोरखनाथ सहित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और पुजारी मौजूद रहे.

मां अन्नपूर्णा की शोभा यात्रा
मां अन्नपूर्णा की शोभा यात्रा

By

Published : Nov 14, 2021, 1:33 PM IST

अयोध्या: सोमवार को भगवान शिव की नगरी काशी में स्थापित की जाने वाली मां अन्नपूर्णा की प्राचीन प्रतिमा का राम नगरी अयोध्या में भव्य स्वागत किया गया. सुबह करीब 4:00 बजे जब यह यात्रा जिले के रुदौली में पहुंची. उस समय क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव और उनके समर्थकों ने पुष्प वर्षा कर इस शोभायात्रा का स्वागत किया. भोर में ही यह यात्रा राम जन्मभूमि परिसर में पहुंची. सुबह करीब 9:00 बजे मां अन्नपूर्णा की विशेष शोभायात्रा जब श्री राम जन्मभूमि परिसर से बाहर आई तो जय श्री राम के उद्घोष के साथ मां अन्नपूर्णा का श्रद्धालुओं ने दर्शन किया. जिसके बाद यह शोभायात्रा अगले पड़ाव सुलतानपुर के लिए रवाना हो गई है.

राम जन्मभूमि के गेट पर पहुंचते ही लगे जय श्री राम के जयकारे


11 नवंबर को दिल्ली से शुरू हुई शोभायात्रा अपने तीसरे पड़ाव अयोध्या पहुंची.यहां शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. रविवार की सुबह श्री राम जन्मभूमि परिसर में मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना की गई. पूजा अर्चना कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी, क्षेत्रीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बाबा गोरखनाथ सहित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और पुजारी मौजूद रहे. जैसे ही शोभायात्रा भगवान राम की जन्मभूमि के गेट नंबर-3 के पास पहुंची तो जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा परिसर गूंज उठा. शोभायात्रा में संस्कृति विभाग के द्वारा धार्मिक भजनों पर कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा है, जो आकर्षण का केंद्र है.

मां अन्नपूर्णा की शोभा यात्रा पहुंची रामनगरी अयोध्या.
रविवार शाम सात बजे तक वाराणसी पहुंचेगी मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा
मां अन्नपूर्णा पुनर्स्थापना यात्रा के नोडल अधिकारी लव कुश द्विवेदी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि शोभा यात्रा आज शाम 7:00 बजे तक वाराणसी पहुंच जाए. कई स्थानों पर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होती है इसलिए दर्शन और स्वागत में विलंब हो जाता है. फिर भी प्रयास है कि शाम 7 से 8 बजे तक हम वाराणसी पहुंच जाएं.
मां अन्नपूर्णा की शोभा यात्रा पहुंची रामनगरी अयोध्या.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details