अयोध्या:लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया शनिवार को अयोध्या पहुंची. संयुक्ता भाटिया का अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्यक्ष ने स्वागत किया. इसके बाद अयोध्या के महापौर व लखनऊ के पार्षदों ने अयोध्या नगरी का भृमण किया. लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया सहित लखनऊ के पार्षदों ने श्रीरामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, राम की पैड़ी व सरयू का दर्शन किया.
दर्शन कर भावविभोर हुई महापौर लखनऊ
रामलला के दर्शन कर महापौर लखनऊ संयुक्ता भाटिया भावविभोर हो गईं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछली बार जब वह यहां आई थी, तो रामलला को तिरपाल में बैठा देखा था. जिसे देखकर मन व्यथित होता था, आज रामलला को भव्य रूप में देखकर मन को संतोष हुआ है. अपने भृमण के दौरान लखनऊ महापौर ने पीएम मोदी और सीएम योगी की सराहना की.
उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि शीघ्र ही मन्दिर निर्माण पूर्ण हो, जिससे भव्य मंदिर के दर्शन करने दौबारा आ सकूं. लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि राममंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से निधि समर्पण अभियान शुरू किया जाएगा. अभियान के तहत प्रत्येक घर से चंदा एकत्र किया जाएगा. महापौर लखनऊ ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि राम मंदिर निर्माण में हमारा सहयोग होगा.