अयोध्या : जनपद के ग्रामीण क्षेत्र थाना महराजगंज के ऐमी आलापुर गांव के बाहर स्थित परिषदीय विद्यालय के पास एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को युवक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, इसमें कहा गया है कि वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और घर वाले शादी के लिए राजी नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने का कदम उठाया. ग्रामीणों की मानें तो दोनों के प्रेम प्रसंग को लेकर लड़की पक्ष राजी नहीं था. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कुछ दिनों पहले ही प्रेमी जेल से छूट कर बाहर आया था.
मामला थाना महराजगंज के ऐमी आलापुर गांव का है. गुरुवार सुबह गांव के बाहर प्रेमी युगल की लाश से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सुबह शौच को निकले लोग एक साथ युवक व युवती की लाश देख भौचक रह गये. घटना की जानकारी जैसे ही गांव सहित क्षेत्र के लोगों को हुई तो मौके पर भारी मात्रा में लोग इक्ट्ठा हो गये. ग्रामीणों के अनुसार, प्रेमी युगल का कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिजनों की शिकायत पर इसके पहले युवक को इस मामले में दिल्ली पुलिस जेल भेज चुकी थी. जो कुछ दिन पहले जेल से छूट कर घर आया था. गुरुवार को गांव के बाहर एक साथ दोनों प्रेमी युगल जोड़े की लाश मिलने से अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजन बने प्यार के दुश्मन, प्रेमी युगल ने एक साथ दे दी जान - प्रेमी युगल की आत्महत्या
अयोध्या के थाना महाराजगंज में एक प्रेमी युगल की आत्महत्या का मामला सामने आया है. सुसाइड नोट में घरवालों के शादी के लिए राजी न होने की बात लिखी थी.
Etv Bharat
एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि 'प्रेमी युगल ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है. प्रेमी की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.'
यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव: लखनऊ में 5 मेयर प्रत्याशियों का नामांकन रद, आज नाम वापसी का आखिरी दिन