अयोध्या: जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बीकापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में युवती ने शादी से एक दिन पहले ही फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं युवती के प्रेमी ने भी प्रेमिका के गांव से दस किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
11 दिसंबर को थी युवती की शादी
घटना बीकापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखी सराय गांव की है. एक प्रेमी युगल ने एक ही दिन आत्महत्या कर ली. हैरान करने वाली बात यह है कि आज यानी 11 दिसंबर को ही लड़की की शादी थी और उसके घर में तैयारियां चल रही थीं. बारात आने के ठीक एक दिन पहले ही लड़की ने अपने घर में जान दे दी. मृतका की दादी ने बताया कि उन्हें भी नहीं पता था कि आखिरकार घर की बेटी के मन में क्या चल रहा है.