अयोध्या: भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या आज उत्सव में सराबोर है. यहां दीपोत्सव 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. नगरी अयोध्या के सरयू तट के किनारे यह दीपोत्सव (Deepotsav 2022 Program in Ayodhya) आयोजित होगा.
इस मौके पर अयोध्या में कई कार्यक्रम होने हैं. जिसमें शोभा यात्रा (Lord Rama Leela came out riding on 17 chariots) कार्यक्रम से लेकर भगवान राम का राज्याभिषेक, विदेशी कलाकारों की रामलीला होगी. रविवार की शाम राम की पैड़ी में लगभग 17 लाख दीपों को जलाए जानें का कार्यक्रम होगा. उसके बाद मां सरयू की आरती और अंतिम कड़ी में सरयू तट के किनारे सरयू पुल पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा. इन सभी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूद रहेंगे. इससे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या उदया चौराहे से राम कथा पार्क तक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. जिसे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह शोभायात्रा उदया चौराहे से शुरू होकर साकेत महाविद्यालय के रास्ते टेढ़ी बाजार निकाली गई. इसमें देश के अलग-अलग प्रांतों से आए लोक कलाकारों ने अपनी भव्य प्रस्तुति दी. इस बार 17 रथों पर भगवान राम की लीला का मंचन किया गया. इन रथों पर भगवान राम के जन्म से लेकर लंका विजय तक के प्रसंगों को प्रदर्शित किया गया है. शोभायात्रा में शामिल कलाकारों द्वारा भव्य भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस शोभायात्रा में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश के कई जिलों से सहित अन्य कई राज्यों से आए हुए कलाकार शामिल है. जो अपने-अपने राज्यों की लोक कला को प्रदर्शित करेंग.