उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम नाम की ईंट लेकर कर्नाटक से अयोध्या पहुंची युवाओं की टोली - भगवान श्रीराम

कर्नाटक के बेंगलुरु से दो हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर, सिर पर राम नाम की ईंट रख सैकड़ों रामभक्त अयोध्या पहुंचे. दो हजार किलोमीटर पद यात्रा कर राम भक्त 66वें दिन अयोध्या पहुंचे हैं.

कर्नाटक से अयोध्या पहुंचे रामभक्त.

By

Published : Oct 21, 2019, 12:51 PM IST

अयोध्या:सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद का फैसला सुरक्षित रखने के बाद फैसले को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. वहीं पूरे देश और विदेश से यूपी सरकार के भव्य कार्यक्रम दीपोत्सव को लेकर लोग अयोध्या पहुंचने लगे हैं. इसी क्रम में राम मंदिर के लिए कर्नाटक से दो हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर सैकड़ों रामभक्त अयोध्या पहुंचे हैं.

कर्नाटक से अयोध्या पहुंचे रामभक्त.


कर्नाटक से अयोध्या पहुंचे राम भक्त
कर्नाटक के बेंगलुरु के मझगांव के सैकड़ों रामभक्त पैदल यात्रा करते हुए, सिर पर राम नाम की ईंट रखकर अयोध्या पहुंचे हैं. रामभक्तों का कहना है कि वे इन ईंटों को राम मंदिर निर्माण के लिए लाए हैं. इन सभी ईंटों पर राम लिखा हुआ है. बता दें कि दो हजार किलोमीटर पद यात्रा कर रामभक्त 66वें दिन अयोध्या पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरु, 'पुष्पक विमान' से पहुंचेगे श्री राम

कर्नाटक से आए रामभक्त रामकृष्ण ने कहा कि श्रीराम भगवान के लिए दो हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर यहां तक आए हैं. हमारा मकसद है कि मंदिर में लगने वाली ईंट में हमारी ईंट को भी स्थान मिल सके. हम सबकी एक ही मांग है कि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details