अयोध्या: अयोध्या में राम विवाह समारोह में देश के कोने-कोने से लोग शामिल हुए. राम नगरी स्थित कनक भवन, श्री राम वल्लभा कुंज, दशरथ महल, रंगमहल सहित कई मंदिरों से धूमधाम से निकली राम बारात लौटने के बाद यहां देर रात तक राम विवाह की धूम रही. इस दौरान अयोध्या का कोना-कोना श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा. बारात लौटने पर मधुर गीतों के बीच सीता राम विवाहोत्सव के आनंद में अयोध्या डूबी रही. श्रीराम व सीता के स्वरूप को मधुर व्यंजन खिला मिथिलानियों ने मधुर गलियां देकर श्रीराम के प्रति अपना अनुराग अर्पित किया.
छाया रहा रामकलेवा का आनन्द
जानकी घाट स्थित प्रसिद्ध वैष्णव पीठ श्री राम वल्लभा कुंज में राम जानकी विवाह व रामकलेवा का आनंद छाया रहा. इस दौरान अयोध्या एडवर्ड तीर्थ विवेचना सभा के अध्यक्ष व दैनिक सरयू आरती के संरक्षक स्वामी राजकुमार दास, सिद्धपीठ नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, प्रेम मूर्ति आचार्य कथा वाचक प्रेम भूषण महाराज, महंत शशिकांत दास, राजेंद्र शास्त्री, शैलेंद्र शास्त्री, अवधेश तिवारी सहित संतों का समूह मौजूद रहा.