उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में 'लोन मेला' का आयोजन, सांसद लल्लू सिंह ने कही ये बातें

यूपी के अयोध्या में मंगलवार को लोन मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री द्वारा बिना भेदभाव समाज के पात्र व्यक्तियों को लाभ देने के लिए कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जो सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं.

सांसद लल्लू सिंह ने कही ये बातें
सांसद लल्लू सिंह ने कही ये बातें

By

Published : Dec 30, 2020, 11:59 AM IST

अयोध्या: जिले के विकास खण्ड रुदौली में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की मौजूदगी में मंगलवार को विकास खण्ड स्तरीय ऋण मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लल्लू सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव शामिल थे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मनरेगा, पंडित दीनदयाल अन्त्योदय योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और समाज कल्याण विभाग के पशुपालन एवं बकरी पालन योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाना था.

जिलाधिकारी भी रहे मौजूद.

आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा देश का 'हर शहर, हर गांव'
कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूहों का गठन और आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे छोटे-छोटे कार्यक्रम स्वागत योग्य हैं. इसमें उद्योग विभाग, कृषि विभाग, विकास विभाग एवं अन्य विभागों की सार्थक पहल है, जो सराहनीय कदम है. सीएम योगी और पीएम मोदी द्वारा बिना भेदभाव के समाज के पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के लिए कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.

हर किसी को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
रुदौली से क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की इच्छानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव किए दिया जा रहा है. किसान कल्याण केन्द्र एक छत के नीचे विभिन्न योजनाओं को लाभ देने की योजना, एक स्वागत योग्य कदम है.

समाज के हर वर्ग तक पहुंचे सरकारी योजना
कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि ऐसे मेलों का आयोजन अन्य विकास खण्डों में भी किया जायेगा, जिससे आम पात्र व्यक्ति और समाज के सभी वर्गों के लोग लाभान्वित हो सकें. जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए ऐसे मेलों का समय समय पर आयोजन करने के लिए कहा.

इन योजनाओं में लाभार्थियों को दिया गया ऋण
कार्यक्रम में 3 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में तेल, चावल मिल एवं बकरी पालन के लिए 25 लाख रुपये बजट की स्वीकृति दी गई. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल लक्ष्य 1626 के विपरीत 1441 की स्वीकृति की गई. मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कुल लक्ष्य 32 के विपरीत 32 की स्वीकृति की गई. वहीं मनरेगा योजना और दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details