अयोध्या:शहर से सटे कैंटोनमेंट एरिया (Cantonment Area Ayodhya) में घूम रहे तेंदुए का खौफ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर तेंदुआ का एक और वायरल वीडियो (Leopard Viral Video) सामने आया है. यह वीडियो बुधवार देर रात का बताया जा रहा है. इस वीडियो में तेंदुआ एक दीवार पर आराम से बैठा हुआ नजर आ रहा है. दिलचस्प बात यह है कि तेंदुआ बेखौफ होकर कार के सामने बैठा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, अयोध्या के कैंटोनमेंट बोर्ड (cantonment board ayodhya) के जमथरा घाट, मीरन घाट और कंपनी गार्डन इलाके में दो तेंदुए की मौजूदगी देखी गई है. ये तेंदुए लगातार सुनसान इलाके में घूम रहे हैं. क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों ने इन तेंदुओं को देखा है और उनका वीडियो भी बनाया है. इन तेंदुओं को पकड़ने के लिए बनाई गई सारी योजनाएं विफल हो रही हैं. हालांकि, वन विभाग (forest department ayodhya) ने कई जगहों पर पिंजरे भी लगाए हैं. तेंदुए की गतिविधि को रिकॉर्ड करने के लिए लगभग 10 की संख्या में ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं. इसके बावजूद वन विभाग इन्हें पकड़ नहीं पाया है. सूत्रों के मुताबिक, बीते 15 दिन में तेंदुए ने एक कुत्ता और एक नीलगाय को अपना शिकार बनाया है.