अयोध्या: आर्मी जोन में महीने भर से परेशान कर रहे खूंखार तेंदुए को करीब 10 दिन पहले ही वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सोहेलवा जंगल में छोड़ दिया था. लेकिन स्थानीय लोगों के दावे के मुताबिक इलाके में एक और तेंदुआ घूम रहा है. एहतियातन, वन विभाग ने भी ट्रैप कैमरे और पिंजरा भी लगाया था. लेकिन अभी तक तेंदुए की कोई तस्वीर कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हो सकी है. इसी बीच गुरुवार की सुबह तेंदुए की मौजूदगी की एक और तस्वीर सामने आई है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शहर के कैंट इलाके के ईटीआर रेंज के पास सड़क पर और सड़क से सटी दीवार तक खून बिखरा हुआ मिला है. वहीं स्थानीय डाकघर में तैनात एक अधिकारी ने भी तेंदुए को एक पेड़ की डाल पर देखने का दावा किया है.
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को कार सवार दो युवकों ने बनाया है. वीडियो कैंट क्षेत्र के आईटीआर रेंज के पास लगे बोर्ड के पास का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर ताजा खून बिखरा हुआ है और सड़क से सटी दीवार और उसके आसपास घास पर भी चारों तरफ खून बिखरा हुआ है. माना जा रहा है कि किसी खूंखार जानवर ने किसी अन्य जानवर का शिकार कर दीवार फांदकर वहां से फरार हो गया है. वहीं प्रधान डाकघर अयोध्या में विपणन अधिकारी के पद पर तैनात सत्येंद्र प्रताप सिंह ने भी ईटीआर रेंज के पास पेड़ की डाल पर तेंदुआ देखने का दावा किया है. उनका कहना है कि इस दृश्य को कई सैन्यकर्मियों ने भी देखा था और लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से उस तेंदुए को भगाया गया था.