उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में तेंदुए की मौजूदगी से सहमे लोग, खूंखार जानवर के शिकार का वीडियो वायरल - शिकार का वीडियो वायरल

अयोध्या में तेंदुए की मौजूदगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. इधर वन विभाग तेदुआ होने की बात नकार रहा है. जबकि वायरल वीडियो में किसी खूंखार जानवर के द्वारा किसी अन्य जानवर के शिकार की तस्वीर साफ देखी जा सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 8, 2022, 5:26 PM IST

अयोध्या: आर्मी जोन में महीने भर से परेशान कर रहे खूंखार तेंदुए को करीब 10 दिन पहले ही वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सोहेलवा जंगल में छोड़ दिया था. लेकिन स्थानीय लोगों के दावे के मुताबिक इलाके में एक और तेंदुआ घूम रहा है. एहतियातन, वन विभाग ने भी ट्रैप कैमरे और पिंजरा भी लगाया था. लेकिन अभी तक तेंदुए की कोई तस्वीर कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हो सकी है. इसी बीच गुरुवार की सुबह तेंदुए की मौजूदगी की एक और तस्वीर सामने आई है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शहर के कैंट इलाके के ईटीआर रेंज के पास सड़क पर और सड़क से सटी दीवार तक खून बिखरा हुआ मिला है. वहीं स्थानीय डाकघर में तैनात एक अधिकारी ने भी तेंदुए को एक पेड़ की डाल पर देखने का दावा किया है.

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को कार सवार दो युवकों ने बनाया है. वीडियो कैंट क्षेत्र के आईटीआर रेंज के पास लगे बोर्ड के पास का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर ताजा खून बिखरा हुआ है और सड़क से सटी दीवार और उसके आसपास घास पर भी चारों तरफ खून बिखरा हुआ है. माना जा रहा है कि किसी खूंखार जानवर ने किसी अन्य जानवर का शिकार कर दीवार फांदकर वहां से फरार हो गया है. वहीं प्रधान डाकघर अयोध्या में विपणन अधिकारी के पद पर तैनात सत्येंद्र प्रताप सिंह ने भी ईटीआर रेंज के पास पेड़ की डाल पर तेंदुआ देखने का दावा किया है. उनका कहना है कि इस दृश्य को कई सैन्यकर्मियों ने भी देखा था और लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से उस तेंदुए को भगाया गया था.

वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें-DM आवास में एक बार फिर तेंदुए की चहलकदमी, देखें Video

इधर वन विभाग तेंदुए की मौजूदगी को नकार रहा है. तेंदुआ न होने की बात मानकर बुधवार को वन विभाग ने तमाम ट्रैप कैमरों को हटा दिया है और तेंदुए को पकड़ने आई टीम भी वापस दुधवा नेशनल पार्क लौट गई है. लेकिन, कहीं न कहीं सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों का बयान यह जाहिर करता है कि इलाके में किसी खूंखार जानवर की मौजूदगी है. अब बड़ा सवाल है कि अगर एक और तेंदुआ इलाके में घूम रहा है तो लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कैसे होगी? फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोगों में दहशत बरककार है.

यह भी पढ़ें-अमरोहा में सड़क पर टहलता दिखा तेंदुआ, कई लोगों पर पहले कर चुका है हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details