उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में तेंदुए का खौफ, ट्रेन की टक्कर से मौत के बाद भी दहशत में जी रहे लोग - Leopard dies in Ayodhya

अयोध्या में तेंदुआ अयोध्या धाम से सटे रिहायशी इलाके में घूम रहा था. शनिवार को उनकी ट्रेन की टक्कर से मौत (Leopard dies after being hit by train in Ayodhya) हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 4:40 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 4:46 PM IST

अयोध्या: शनिवार सुबह धार्मिक नगरी अयोध्या से सटे दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की पटरियों के पास तेंदुए की लाश को देखकर स्थानीय लोगों के हाथ-पांव फूल गए. आमतौर पर किसी खूंखार जंगली जानवर की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही वन विभाग से लेकर स्थानीय ग्रामीण भी दहशत में आ जाते हैं. लेकिन, अयोध्या धाम से सटे हुए ग्रामीण क्षेत्र सिरसंडा के खेतों में एक तेंदुआ घूम रहा था और किसी को कानों कान खबर ही नहीं थी. मामला उस समय सामने आया, जब इस तेंदुए की किसी ट्रेन से टकराकर मौत (Leopard dies after being hit by train in Ayodhya) हो गई. शनिवार सुबह रेलवे की पटरी पर तेंदुए की लाश पड़ी देखकर हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

शनिवार की सुबह सिरसिंडा गांव के लोग अपने नृत्य क्रिया के लिए गांव के बाहर स्थित रेलवे लाइन के पास से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रैक के किनारे एक जानवर का शव पड़ा हुआ है. पहले तो लोगों को लगा कि जंगली बिल्ली है. लेकिन जब उन्होंने पास में जाकर देखा, तो सभी के हाथ पांव फूल गए. रेलवे पटरी के किनारे तेंदुए का शव पड़ा हुआ था. तेंदुआ बुरी तरह से जख्मी था और आशंका है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से इस तेंदुए की मौत हो गई.

तेंदुए के परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी की आशंका होने के कारण लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय चौकी दर्शन नगर को दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं वन विभाग के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक तेंदुए के इस इलाके में मौजूद होने की जानकारी किसी को नहीं थी.

यह तेंदुआ कहां से आया और कब से इस इलाके में घूम रहा था, इस बात का अंदाजा किसी को नहीं है. फिलहाल तेंदुए की लाश मिलते ही लोग हैरान हैं और डरे हुए हैं. लोगों को आशंका है कि इस तेंदुए के परिवार के अन्य सदस्य भी इस इलाके में मौजूद हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- भगवान राम की ससुराल से आए रत्न-आभूषण, प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को किए जाएंगे भेंट

Last Updated : Jan 6, 2024, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details