उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोगों के लिए दहशत बना तेंदुआ पिंजरे में कैद, कई दिनों से चल रही थी पकड़ने की मुहिम

कई दिनों से लोगों के लिए खौफ की वजह बने तेंदुए को अयोध्या में मीरन घाट चौकी के पीछे लगाए गए पिंजरे में कैद कर लिया गया. तेंदुआ बकरी का शिकार करने आया था और वह पिंजरे में कौद हो गया.

तेंदुआ पिंजरे में कैद
तेंदुआ पिंजरे में कैद

By

Published : Aug 29, 2022, 8:39 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 9:22 AM IST

अयोध्या: बीते कई महीनों से जिले के लोगों के लिए खौफ की वजह बना खतरनाक तेंदुआ आखिरकार गिरफ्त में आ गया. सोमवार भोर में शहर के कैंटोंमेंट इलाके के मीरन घाट चौकी के पीछे लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ कैद हो गया. तेंदुआ उस समय गिरफ्त में आया जब वह बकरी का शिकार करने के चक्कर में पिंजरे के अंदर घुस गया. इसके बाद उसे पकड़ लिया गया. वन विभाग के सूत्रों की मानें तो तेंदुए को पकड़ने में कुमारगंज क्षेत्र की वन विभाग की टीम का अहम योगदान रहा. इसमें लगभग 6 कर्मचारियों ने सबसे पहले पिंजरे के पास पहुंचकर तेंदुए को देखा और उसे काबू में किया. आपको बता दें कि यह तेंदुआ बीते कई दिनों से पिंजरे के पास आकर लौट जा रहा था. एक दिन पहले इसने एक बकरी का बिना पिंजरे के अंदर घुसे शिकार कर लिया था और भाग गया था.

आपको बता दें कि यह तेंदुआ बीते 2 दिनों से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घूम रहा था. इसके कारण लोगों के बीच यह तेंदुआ खौफ की वजह बना हुआ था. इस तेंदुए के बच्चे भी इस इलाके में घूमते हुए पाए गए हैं. तेंदुआ नर है या मादा अभी यह पुष्टि होना बाकी है. ईटीवी भारत के पास मौजूद एक्सक्लूसिव वीडियो में तेंदुए के चेहरे पर खून लगा हुआ दिखाई दे रहा है. इससे स्पष्ट है कि यह तेंदुआ शिकार कर रहा था, उसी समय पिंजरे में कैद हो गया.

तेंदुआ पिंजरे में कैद

यह भी पढ़ें:संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, परिजन बोले स्कूल में बच्चों को दिखा था भूत

हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि जिले के वन विभाग ने नहीं की है. लेकिन, ईटीवी भारत के पास मौजूद वन विभाग के सूत्रों ने तेंदुए को पकड़े जाने की पुष्ट जानकारी दी है. तेंदुआ सुबह 6 बजे तक पकड़े जाने के मौके पर ही पिंजरे में कैद था. इसके बाद उसे अन्यत्र स्थान ले जाने की कार्रवाई की जा रही है. तेंदुए के पकड़े जाने से लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि, अभी भी तेंदुए के बच्चे मौजूद होने की बात सामने आ रही है.

Last Updated : Aug 29, 2022, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details