अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को पत्रकारिता के व्यावहारिक पक्ष विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. व्याख्यान को भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभागाध्यक्ष प्रो. गोविन्द पाण्डेय ने संबोधित किया.
वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता विषय पर व्याख्यान का आयोजन - अयोध्या में पत्रकारिता विषय पर व्याख्यान का आयोजन
अयोध्या स्थित अवध विश्वविद्यालय में वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता के व्यवहारिक पक्ष पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों को पत्रकारिता की बारियों की जानकारी दी गई.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों को जिस भाषा की बेहतर समझ हो, उसी में निरंतर प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाषा पर पकड़ समृद्ध लेखन की तरफ ले जाता है. थोडे़ शब्दों में बहुत कुछ व्यक्त करने की कला का प्रयास करना चाहिए. इसके लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता है.
पत्रकारिता के विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान जरूरी
कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. मुकुल श्रीवास्तव ने बताया कि आधुनिक पत्रकारिता में विद्यार्थियों को तकनीकी की जानकारी होना अति आवश्यक है. विषय का ज्ञान प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम एक मात्र विकल्प है. उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास से लेखन एवं बोलने की क्षमता को समृद्ध किया जा सकता है. वहीं डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि मीडिया में स्थापित होने के लिए अपने स्किल को बढ़ाना होगा. इस अवसर पर अतिथियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अपराजिता, अंशुमान, अंकिता, आरती, रोशनी, राधा, सुरभि, आशुतोष, शिव कुमार, शशांक, रत्नेश, सचिन, शबाना सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रही.