अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने उपद्रव करने वालों को कड़ी हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों जब सड़कों उतरेंगे तो उनके खिलाफ कठोर कर्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान उनके पार्टी के लोग थाने में बैठकर थाने बेचते थे. वे दो रंग का झंडा लगाकर प्लाट, मकान और दुकान का कब्जा करवाते थे.
कानून मंत्री ने उपद्रवियों को दी चेतावनी. सपा सरकार में ध्वस्त थी कानून व्यवस्था
कानून मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की सपा सरकार में पार्टी कार्यालय में बैठकर डकैती की योजनाएं बनाई जाती थी. हाल यह था कि थाने में पीड़ितों को मदद नहीं मिलती थी. थानों में अपराधियों का बोलबाला होता था. उन्होंने कहा है कि पूर्व की सरकार में क्षेत्राधिकारी पर लोग हाथ छोड़ देते थे. वहीं उन्होंने कहा कि इस, सरकार में उपद्रव और बवाल करने वाले किसी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा. उस पर सख्त कार्रवाई होगी.
उपद्रव करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध को मौजूदा सरकार ने काबू पा लिया है. मंत्री ने कहा कि आपसी वैमनस्यता के कारण जो अपराध हो रहे हैं उन पर सरकार कड़ी कर्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वाले चेत जाएं. सड़क पर निकलेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. कानून से खिलवाड़, उपद्रव और बवाल करने वालों को जेल भेजा जाएगा. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और सरकार को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाएगी.
चल रहा है जागरूकता अभियान
नागरिकता संशोधन कानून पर सरकार की ओर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री जिलों में जाकर लोगों सीएए के प्रावधानों को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. जिसके तहत रविवार को कानून मंत्री अयोध्या पहुंचे थे. उन्होंने पत्रक बांटकर लोगों को सीएए के विषय में जानकारी दी.