अयोध्या:श्री राम की पावन नगरी में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है. भव्य मंदिर निर्माण का एक ताजा वीडियो सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा कि मंदिर का ग्राउंड फ्लोर का निर्माण पूरा हो चुका है. इसके बाद सुंदर नक्काशी से मंदिर को सजाया जा रहा है.
गौरतलब है, 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी. लगभग 3 वर्ष में राम मंदिर का निर्माण कार्य लगभग 70 फीसदी पूरा हो चुका है. बुनियाद की खुदाई के बाद कंक्रीट की चट्टान बनाने और उसके बाद ग्राउंड फ्लोर का निर्माण, ग्राउंड फ्लोर के चारों तरफ परकोटे का निर्माण और अब प्रथम तल पर छत डालने की कवायद शामिल है.
राजस्थान के पत्थर तो महाराष्ट्र से आई लकड़ियां :देश के अलग-अलग राज्यों से आए हुए चित्रकार जहां एक तरफ पत्थरों पर सुंदर चित्र अंकित किए जा रहे हैं. दक्षिण भारत से आए पत्थरों से निर्मित भगवान राम की प्रतिमा स्थापित होगी. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों से भी राम मंदिर निर्माण में प्रयोग आने वाले सामान मंगाए गए हैं.