उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: अब ऐसा दिखने लगा है निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर, आप भी देखें वीडियो - लकड़ी से बनाए जा रहे राम मंदिर के दरवाजे

अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर का नया वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में अंदर के बेहद अच्छी तस्वीरें देखने को मिलेंगी.

भगवान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की ताजा वीडियो
भगवान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की ताजा वीडियो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 6:34 PM IST

भगवान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की ताजा वीडियो

अयोध्या:श्री राम की पावन नगरी में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है. भव्य मंदिर निर्माण का एक ताजा वीडियो सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा कि मंदिर का ग्राउंड फ्लोर का निर्माण पूरा हो चुका है. इसके बाद सुंदर नक्काशी से मंदिर को सजाया जा रहा है.

दरवाजों पर की गई नक्काशी

गौरतलब है, 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी. लगभग 3 वर्ष में राम मंदिर का निर्माण कार्य लगभग 70 फीसदी पूरा हो चुका है. बुनियाद की खुदाई के बाद कंक्रीट की चट्टान बनाने और उसके बाद ग्राउंड फ्लोर का निर्माण, ग्राउंड फ्लोर के चारों तरफ परकोटे का निर्माण और अब प्रथम तल पर छत डालने की कवायद शामिल है.

दरवाजों पर की गई नक्काशी


राजस्थान के पत्थर तो महाराष्ट्र से आई लकड़ियां :देश के अलग-अलग राज्यों से आए हुए चित्रकार जहां एक तरफ पत्थरों पर सुंदर चित्र अंकित किए जा रहे हैं. दक्षिण भारत से आए पत्थरों से निर्मित भगवान राम की प्रतिमा स्थापित होगी. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों से भी राम मंदिर निर्माण में प्रयोग आने वाले सामान मंगाए गए हैं.

दरवाजों पर की गई नक्काशी


भगवान रामलला के मंदिर के लकड़ी से बने दरवाजे: भगवान राम के मंदिर में लगाए जाने वाले लकड़ी के दरवाजे काष्ठ कला की अद्भुत मिसाल है. महाराष्ट्र के चंद्रपुर और शिरपुर से लाई गई लड़कियों से तमिलनाडु के चेन्नई और केरल के कलाकारों द्वारा सुंदर दरवाजे बनाए गए हैं. इन दरवाजों की पहली तस्वीर ईटीवी भारत आपको दिखा रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि कितनी सुंदरता के साथ इन दरवाजों पर नक्काशी की गई है. बेहद भारी भरकम और काष्ठकला से भरे इन दरवाजा को देखकर ही भगवान राम के मंदिर की भव्यता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. जाहिर तौर पर अयोध्या में बनने वाला भगवान राम का मंदिर विश्व के भव्यतम मंदिरों में से एक होगा.

पत्थर लगाते कारीगर

यह भी पढे़ं: राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शेयर की एएसआई की खोदाई में मिले अवशेषों की तस्वीरें

यह भी पढे़ं: रामनगरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बनेंगे आलीशान 42 होटल, नामचीन ग्रुपों ने भी कराया रजिस्ट्रेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details