उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए लार्सन टुब्रो ने लिया कॉन्ट्रैक्ट - Tata engineer for ram mandir

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए लार्सन टुब्रो ने और मंदिर निर्माण सलाहकार के लिए टाटा इंजीनियर्स ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया है. सामूहिक निर्णय के बाद नींव का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा.

अयोध्या में राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर

By

Published : Dec 4, 2020, 8:56 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 11:25 PM IST

अयोध्या: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए लार्सन टुब्रो ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया है. मंदिर निर्माण सलाहकार के लिए टाटा इंजीनियर्स ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किया है. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्ददेव गिरी जी महाराज ने दोनो कंपनियों के साथ बैठक की है. सामूहिक निर्णय के बाद शीघ्र ही राम मंदिर के नींव निर्माण का कार्य होगा प्रारंभ होगा.

चंपत राय ने दिल्ली की बैठक से लौटने के बाद बताया कि मंदिर निर्माण कार्य के लिए लार्सन टूब्रो के साथ अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर हो गए हैं. निर्माण में सलाहकार के लिए टाटा की कंपनी टाटा इंजीनियर्स को लिया है. भूमि के नीचे 200 फीट गहराई तक भुरभुरी बालू होने के कारण मजबूत नींव की ड्राइंग पर इंजीनियर आपस में चर्चा कर रहे हैं. सरयू नदी के निकट मंदिर का निर्माण होने के कारण भूमि के नीचे 200 फीट गहराई तक भुरभुरी बालू होने के कारण मजबूत नींव की ड्राइंग पर इंजीनियर आपस में चर्चा कर रहे हैं.

सामूहिक निर्णय के बाद नींव के निर्माण का होगा कार्य
सामूहिक निर्णय के बाद नींव के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो सकेगा. ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि "टाटा कंसल्टेंसी वह एलएनटी द्वारा पोलिंग टेस्ट की रिपोर्ट को फाइनल किया जाएगा. इससे पहले निर्माण स्थल से मलबा हटाकर सफाई की जा रही है और पाइलिंग के स्थल चयनित किए जा रहे हैं." उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर मंदिर निर्माण का आधार तैयार किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 4, 2020, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details