अयोध्या. धार्मिक नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. पूरे जिले विकास योजनाओं के जरिए इस महत्वपूर्ण शहर को एक भव्य रूप देने में प्रदेश की योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. शहर के पॉश इलाके में स्थित लाल डिग्गी तालाब को पिकनिक स्पॉट बनाने की तैयारी में अयोध्या विकास प्राधिकरण जुट गया है. डीएम नीतीश कुमार व विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी तालाब का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि लाल डिग्गी तालाब को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने का प्रयास है.
खूबसूरत पार्क और वाटर बोट का आनंद लेंगे पर्यटक
अयोध्या का यह पुराना तालाब बनेगा पिकनिक स्पॉट - Ayodhya Development Authority
एक तरफ धार्मिक नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है वहीं दूसरी तरफ पूरे जिले भर में विकास योजनाओं के जरिए इस महत्वपूर्ण शहर को एक भव्य रूप देने में प्रदेश की योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. आयोध्या में चल रही विकास योजनाओं को जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..
अयोध्या विकास प्राधिकरण