अयोध्याःभगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर मंदिरों में दर्शन किये. इस दौरान महादेव के जयकारों से रामनगरी शिवमय हो गयी. स्नानघाटों से लेकर मंदिरों की चौखट तक हर जगह भोले की मस्ती छाई रही. सरयू तट पर भगवान शिव के 108 प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग में शामिल नागेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं.
महाशिवरात्रि पर्व पर अयोध्या पहुंचे लाखों श्रद्धालु, शिवमय हुई रामनगरी महाशिवरात्रि पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में बड़े ही उत्साह के साथ श्रद्धालु पहुंचे. जहां वे श्रद्धाभाव से भोले बाबा को जलाभिषेक कर रहे हैं. यहां सरयू नदी में स्नान के बाद लोग महादेव का जलाभिषेक करते हैं. इसके बाद अहम मंदिर हनुमानगढ़ी कनक भवन और रामलला का भी दर्शन पूजन कर रहे हैं.
प्रवेश मार्गों को बंद कर दिया गया
वही महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या नगर में आने वाले प्रवेश मार्गों को बंद कर दिया गया है, किसी भी वाहन को अंदर प्रवेश नहीं मिल पा रही, तो वहीं मंदिरों तक पहुंच रहे श्रद्धालुओं को लेकर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है.