अयोध्या:दिल्ली से मऊ जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन की अयोध्या जंक्शन के पास चेन खींची गई. ट्रेन से उतरे युवक बिना जांच के दर्शन नगर की ओर रवाना हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही जीआरपी और प्रशासन के अधिकारी ट्रेन से उतरने वाले लोगों का पता लगाने में जुट गए हैं.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन की चेन खींच कर अयोध्या उतरे कामगार बिना जांच के हुए रवाना - श्रमिक स्पेशल ट्रेन की चेन खींच कर अयोध्या उतरे कामगार बिना स्क्रीनिंग के हुए रवाना
दिल्ली से मऊ जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन की चेन खींच कर बड़ी संख्या में श्रमिक अयोध्या में उतर गए. ये श्रमिक बिना किसी जांच के ही रवाना हो गए. मामले की जानकारी के बाद प्रशासन ने उतरने वाले श्रमिकों की तलाश शुरू कर दी.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन की चेन खींची
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे यात्री
दिल्ली से मऊ जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार श्रमिकों की स्क्रीनिंग फैजाबाद जंक्शन पर की जानी थी, लेकिन यात्री अयोध्या जंक्शन के आउटर पर ही चेन खींच कर उतर गए. ऐसे में प्रवासी मजदूर मुख्य मार्ग से न होकर प्रशासन से छिपते हुए दर्शन नगर की ओर रवाना हो गए. इस घटना के बाद प्रशासन सतर्क है. फिलहाल प्रशासन ट्रेन से उतरने वाले श्रमिकों को ट्रेस कर रहा है.