अयोध्या:भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के सरयू तट के किनारे प्रसिद्ध कोरियाई महारानी हौ की याद में रानी हौ मेमोरियल पार्क बनाया जा रहा है. इस पार्क में चल रहे कार्य की प्रगति और कोरियाई संस्कृति केंद्र के निर्माण कार्य की समीक्षा करने के लिए कोरियन एंबेसी के वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राम नगरी अयोध्या पहुंचा. जहां उन्होंने सरयू तट के किनारे चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की.
जानकारी देते डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म अनूप श्रीवास्तव. कोरियन महारानी 'हौ' का है अयोध्या से बेहद करीबी रिश्ता इस प्रतिनिधिमंडल में डायरेक्टर हॉन्ग व्योन्ग के साथ कोरियन कल्चर सेंटर के तीन सदस्यीय दल ने रानी हौ मेमोरियल पार्क में चल रहे विस्तारीकरण के कार्य का निरीक्षण किया. यहां इंडिया द एम्बेसी ऑफ रिपब्लिक ऑफ द कोरिया के डायरेक्टर हॉन्ग य्योंग ने तीन सदस्यीय कोरियाई दल के साथ भ्रमण किया. प्राचीन कथा के अनुसार अयोध्या की महारानी जल मार्ग के जरिए दक्षिण कोरिया गई थी. जहां उन्होंने वहां के राजकुमार से विवाह कर लिया था. इसके बाद से अयोध्या और दक्षिण कोरिया के बीच एक मधुर संबंध चला आ रहा है.उसी संबंधों का परिणाम है कि अयोध्या में सरयू तट के किनारे महारानी हौ की याद में एक स्मारक बना हुआ है और अब कोरियन सरकार इस स्थान पर कई अन्य योजनाओं के तहत निर्माण कार्य करा रही है. निर्माणाधीन 'महारानी हौ स्मारक पार्क'. कोरिया से कानपुर पहुंची निर्माण सामग्री पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि क्वीन हौ पार्क मेमोरियल परियोजना में लगने वाले बिल्डिंग मटेरियल के सामान को साउथ कोरिया से भारत भेज दिया गया है. यह सामान नावा शेवा पोर्ट होते हुए समान रेल मार्ग से कानपुर पहुंच चुका है. जहां पर कस्टम की क्लीयरेंस की कार्रवाई के बाद एक हफ्ते में वह सारा सामान अयोध्या पहुंच जाएगा. कोरियाई प्रतिनिधि मंडल के सदस्य. जल्द अयोध्या पहुंचेंगे कोरियाई तकनीकी विशेषज्ञ
कोरियाई डेलिगेशन ने अयोध्या पहुंचकर यह भी निर्धारित किया कि कोरिया से आने वाले तकनीकी विशेषज्ञ और उनके अधिकारी कहां रहेंगे. कोरोना संक्रमण का खतरा फरवरी तक कम होने की उम्मीद है, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध संभवतः समाप्त हो जाएगा. प्रतिबंध समाप्त होने के बाद दक्षिण कोरिया से इंजीनियरों की टीम अयोध्या पहुंच सकती है.