अयोध्या: कोतवाली रुदौली क्षेत्र में अगवा की गई महिला को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के परिजनों ने आरोपी पर महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अयोध्या: अगवा की गई महिला युवक के साथ मिली, दुष्कर्म का आरोप - अयोध्या समाचार
अयोध्या के कोतवाली रुदौली क्षेत्र में अगवा की गई महिला को पुलिस ने एक युवक के साथ ढूंढ निकाला है. आरोपी युवक और अगवा की गई महिला से पूछताछ की गई है. महिला के परिजनों ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
![अयोध्या: अगवा की गई महिला युवक के साथ मिली, दुष्कर्म का आरोप kidnapped woman found in ayodhya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7535899-471-7535899-1591659363261.jpg)
कोतवाली रुदौली के सुजागंज में 4 जून को एक महिला के परिजनों ने उसके अगवा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी युवक के साथ महिला को ढूंढ निकाला. महिला के परिजनों ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. क्षेत्राधिकारी रुदौली निपुण अग्रवाल ने बताया कि महिला के परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी युवक और अगवा की गई महिला से पूछताछ की गई है. महिला के परिजनों ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. तथ्यों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.