अयोध्या में मकर संक्रांति पर रामलला को खिचड़ी का भोग लगाया गया. अयोध्या: मकर संक्रांति पर्व पर रामलला को खिचड़ी का भोग लगाया गया. इसी के साथ रामनगरी के 5000 से अधिक मंदिरों में भी खिचड़ी चढ़ाई गई. मकर संक्रांति पर्व पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें भी जारी की हैं, जिसमें सुनहरी रोशनी में भगवान राम का मंदिर बेहद सुंदर दिखाई दे रहा है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मकर संक्रांति पर मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें भी जारी की हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मकर संक्रांति पर मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें भी जारी की हैं. रामनगरी अयोध्या में मकर संक्रांति की अलग ही चमक-दमक है. अयोध्या के मंदिरों में भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया गया तो वहीं राम जन्मभूमि परिसर में खास तौर पर भगवान राम को मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने खिचड़ी का भोग चढ़ाया. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व इस बार मकर संक्रांति पर्व खास स्थान रखता है. मकर संक्रांति के पर्व पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीर भी जारी की हैं, जिसमें राम मंदिर अलौकिक आभा बिखेरता दिखाई दे रहा है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मकर संक्रांति पर मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें भी जारी की हैं. दही, पापड़, घी, अचार और तिल के बने व्यंजनों का लगा भोग
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि भगवान सूर्य के उत्तरायण होने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. पर्व पर भगवान रामलला को खिचड़ी का भोग लगा है. उन्हें खिचड़ी के साथ घी, दही, अचार, पापड़ और तिल से बने व्यंजन विधि विधान के साथ चढ़ाए गए. इसके बाद यह प्रसाद राम भक्तों में अर्पित किया जा रहा है. आज से प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव भी शुरू हो गया है और अनुष्ठान भी शुरू हो रहे हैं. भव्य रूप से 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
यह भी पढ़ें : 350 किलोमीटर पैदल चलकर 7 दिन में अयोध्या पहुंचा भक्त, हनुमानगढ़ी के किए दर्शन, लिया था यह प्रण
यह भी पढ़ें : भगवान राम सिर्फ इस महिला के हाथों से लेते फूल, जानिए प्रभु को कौन-कौन से फूल पसंद