उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: कार्तिक मेले में श्रद्धालुओं की भीड़, अतिरिक्त बसों का किया गया इंतजाम - उत्तर प्रदेश परिवहन निगम

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कार्तिक मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 100 अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था की.

कार्तिक मेला के दौरान श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

By

Published : Nov 8, 2019, 2:03 PM IST

अयोध्या:कार्तिक मेला के दौरान अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. 14 कोसी परिक्रमा के बाद अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा जारी है. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. प्रशासन ने परिक्रमार्थियों के लिए परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए हैं. इसके साथ ही पेयजल और मोबाइल टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

कार्तिक मेला के दौरान श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़.
  • राम नगरी में पंचकोसी परिक्रमा 15 किलोमीटर की परिधि में की जाती है.
  • 7 नवंबर सुबह 9:47 से शुरू होकर परिक्रमा 8 नवंबर को दोपहर 11:49 पर समाप्त हो जाएगी.
  • परिक्रमा में भारी संख्या में श्रद्धालु देश के कोने कोने से पहुंचे.
  • उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने कार्तिक मेला के दौरान 100 अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था की है.
  • 5 नवंबर से शुरू होकर तक मेला 12 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. लेकिन परिवहन निगम के अतिरिक्त बसें 13 नवंबर तक यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी.

कार्तिक मेले में उमड़ती भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने 100 अतिरिक्त बसें लगाई हैं. आवश्यकता पड़ने पर इन्हें बढ़ाया भी जा रहा है. यह अतिरिक्त बसें यात्रियों के लिए कार्तिक मेला समाप्त होने के 1 दिन बाद तक 13 नवंबर तक उपलब्ध रहेंगी.
नंद किशोर चौधरी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, अयोध्या डिपो

ABOUT THE AUTHOR

...view details